बस्तर संभाग

केशकाल विधायक संतराम नेताम ने अपने पिछले एवं वर्तमान कार्यकाल में क्षेत्र के जनता को संदेश में कहा...

कोण्डागांव/बस्तर मित्र

विधायक संतराम नेताम ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों को दी गई संदेश में कहा गया है। आज मुझे केशकाल विधानसभा का विधायक बने हुए पूरे 8 वर्ष पूर्ण हो चुके है। परन्तु मै स्वयं को विधायक नहीं मानता, मै खुदको आपका सेवक मानता हूं आप सभी के स्नेह, प्रेम एवं आशीर्वाद से ही मै आपका विधायक के रूप में सेवक बन पाया हूं। इस सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए मैं मेरे पूरे केशकाल विधानसभा के वासियों का दिल से आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपना बेटा समझकर अपनी मां समान केशकाल विधानसभा का सेवा करने का अवसर प्रदान किया।

मैं पिछले 8 वर्षों से पूरे दिल से मेरे केशकाल विधानसभा के गरीबए असहाय, बीमार, मजदूर एवं मेरे किसान भाई बहनों की सेवा कर रहा हूं। मै ये बात आप सभी से इसीलिए बता रहा हूं, क्योंकि आप मेरे मालिक हो और मैं नौकर अगर मेरे द्वारा दी गई सेवा में कहीं भी किसी भी प्रकार की कमी या मेरे द्वारा किसी भी भाई या बहन को कोई असुविधा हुई हो या मेरे द्वारा जाने अनजाने में मेरे या मेरे शब्दों से किसी भी व्यक्ति को ठेस पहुंचा हो उसके लिए मै आप सभी से क्षमाप्रार्थी भी हूं। क्योंकि आप ही मेरा परिवार हो मुझे आपकी ही सेवा और रक्षा करना है। इन 8 वर्षों में आपकी सेवा के लिए मुझे प्रेरित करने वाले एवं मेरे ताक़त बनकर हर मुश्किल कदम में मेरा साथ देने वाले मेरे माता-पिता, मेरी धर्मपत्नी एवं सह परिवार का पूरे दिल से आभारी हूं।

साथ ही साथ मेरे कांग्रेस पार्टी के जांबाज़ सिपाहियों का भी बहुत-बहुत आभारी हूं जिन्होंने मेरी ढाल बनकर हमेशा अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है और विशेष रूप से मेरे जिले एवं विधानसभा के समस्त छोटे बड़े प्रशासनिक अधिकारियों का भी आभारी हूं जिन्होंने जनता को हर समस्याओं को दूर करने में मेरा दूसरा हाथ बनकर मेरा साथ दिया है। आने वाले समय में मै प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी के मार्गदर्शन से मेरे केशकाल विधानसभा के नौजवान साथियों के लिए शिक्षा एवं रोजगार के नए साधन उपलब्ध करवाने का मार्ग तैयार करूंगा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top