बस्तर संभाग

जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने ग्रामीणों को आश्वासन...

कांकेर/बस्तर मित्र

राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला कार्यालय में आज सोमवार को आयोजित जन चौपाल में अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य को जिले के विभिन्न ग्रामों से पहुंचे आम नागरिकों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गये, अपर कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन भी दिये।

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जन चौपाल में पहुंचे चारामा विकासखण्ड ग्राम लखनपुरी के प्रताप राव कदम द्वारा बंदोबस्त त्रुटि सुधार हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निराकरण हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम हवेचुर निवासी सुमन प्रधान ने वन अधिकार पत्र प्रदाय करने, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के अशोक कुमार जैन, नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम कोर्रामपारा अमोड़ा के लालचंद सलाम ने जन चौपाल में आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम किशनपुरी के सत्याबती नेताम, ग्राम गोविंदपुर के सगीना बाई कोसरिया, ग्राम साईमुण्डा के बिहारी लाल सलाम द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की राशि दिलाने तथा ग्राम भैंसमुण्डी तुलसी के ग्रामवासियों द्वारा भैंसमुण्डी से भर्रीपारा रिसेवाड़ा तक सड़क निर्माण कार्य की राशि स्वीकृत कराने और दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम महेन्द्रपुर के संतोष जैन द्वारा अपनी मांग एवं समस्या से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया गया।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top