कांकेर/बस्तर मित्र
कांकेर जिला अन्तर्गत भानुप्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम बीरकोंदल के निवासी नरहरदेव गावड़े ने पुलिस अधीक्षक कांकेर को आवेदन प्रस्तुत किया और बताया है कि नरहरदेव गावड़े भगवती मानव कल्याण संगठन से जुड़े है जो नशा मुक्त, मांसाहार मुक्त और चरित्रवान जीवन जीने हेतु एवं घर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा और मानवता की सेवा के लिए श्री शक्ति पुत्र महाराज के अनुसरण से समाज में जागृति लाने हेतु जन जागरण किया जाता है। इन्हीं कारणों से उनके गांव बीरकोंदल से उन्हें सामाजिक बाहिष्कार कर किसी भी प्रकार के सहयोग से वंचित किया गया है।
नरहरदेव गावड़े ने बताया कि शासकीय नल जल योजना के अन्तर्गत उनके घर के समाने में नल बना था उसे ग्राम के ही कुछ लोग अनिल हिडामी, पुनेद्र हिडामी और गमदेव हिडामी ने कहा कि जहां नल लगा है वह उनकी जमीन है और वहां लगे नल को उखाड़ दिया और नरहरदेव गावड़े के साथ गाली गलौज कर उसे मारने की धमकी भी दी है। 10.11.2021 को नरहरदेव के घर घुसकर उनकी पत्नी के साथ भी छेड़खानी की और उन्हें भी धमकी दी है कि उनके पती को जान से मार देगें। नरहरदेव गाावड़े का कहना है कि इनके खिलाफ भानुप्रतापपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन प्रस्तुत किया किन्तु थाने में नरहरदेव गावड़े का रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया।