बस्तर संभाग

जिले के 192 साप्ताहिक हाट-बाजारों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर...

कांकेर/बस्तर मित्र

लगाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इस सप्ताह 04 हजार 402 मरीजों का उपचार किया गया है। प्रभारी कलेक्टर श्री वैद्य द्वारा गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि तृतीय फेस में जिले के 180 गौठानों में भी गोबर की खरीदी की जायेगी, वन विभाग के 29 आवर्ती चराई गौठान में भी गोबर खरीदने के लिए निर्देशित किया गया है। गौठानों में पैरा दान कराने के लिए भी जनपद सीईओ को निर्देश दिये गये।

प्रभारी कलेक्टर श्री वैद्य ने पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने, जिले में स्वीकृत घोटुल एवं देवगुड़ी निर्माण कार्यों में प्रगति लाने, मरम्मत योग्य आश्रम-छात्रावासों का मरम्मत कराने के निर्देश भी अधिकारियें को दिये। उनके द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यां की भी विस्तृत समीक्षा किया गया। जिला कार्यालय में आयोजित जन चौपाल तथा ग्रामीण सचिवालय में प्राप्त आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल सभी जिला अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ उपस्थित थे।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top