कांकेर/बस्तर मित्र
जिला पंचायत कांकेर में बस्तर विकास प्राधिकरण के कार्यों से संबंधित फाइल गुम होने का मामला सामने आया है। अधिकारी द्वारा संबंधित कार्य की फाइल मांगे जाने और तमाम प्रयास के बाद भी फाइल नहीं मिलने के बाद मामला अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने थाना प्रभारी को कार्यालय से फाइल गुम होने के संबंध में एफआईआर दर्ज किये जाने को लेकर पत्र भेजा है। जिसके बाद से शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
जिला पंचायत कार्यालय कांकेर में बस्तर एवं पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण क फाइल गुम होने का मामला उस समय सामने आया जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा थाना प्रभारी कांकेर को पत्र लिखकर कार्यालयीन फाइल के गुम होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र लिखा गया है। कार्यालय फाइल गुम होने की बात सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुम हुई फाइल में नोटशीट, कार्यादेश, शासन को जारी पत्र व शासन से प्राप्त पत्रों की मूल प्रतियां हैं। खोजबीन के बाद भी उक्त फाइन नहीं मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल ने फाइल गुम होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बस्तर विकास प्राधिकरण की एक पुरानी फाइल है, जिसमें जिले को राशि का आबंटन हुआ था। जिसकी जानकारी मेरे द्वारा कर्मचारी से मांगी गई थी। जिस पर कर्मचारी ने बताया कि फाइल नहीं मिल रही है। जिसकी खोजबीन भी कराई गई, जिस पर भी फाइल नहीं मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।
जिला पंचायत से जनपद पंचायत को जो पत्र जारी हुए हैं, उन्हें एकत्र कर नया फाइल संधारित कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसका निराकरण कर लिया जाएगा। दूसरी ओर मामले में थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि जिला पंचायत से फाइल गुम होने की लिखित शिकायत जिला पंचायत सीईओ द्वारा की गई है। जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।