कांकेर/बस्तर मित्र।
आम जनता से प्राप्त शिकायत व समस्या संबंधी आवेदनों, शासन स्तर से प्राप्त पत्रों, ग्रामीण सचिवालयों सहित जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है। मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में उनके द्वारा जल जीवन मिशन के कार्य, जाति प्रमाण-पत्र बनाने के कार्य में प्रगति, धान की खरीदी,, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों का उपचार, आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों में प्रगति की गहन समीक्षा किया गया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण उपयुक्त स्थल में करने के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए स्थल चयन के समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भी सहमति प्राप्त करने के लिए कहा। कोरोना टीकाकरण की समीक्षा करते हुए टेस्टिंग बढ़ाने के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया गया एवं इस कार्य की मॉनिटरिंग करने सभी एसडीएम को निर्देश दिये गये। धान खरीदी की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी खरीदी केन्द्रों में डनेज व केप कव्हर की पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में भानुप्रतापपुर के वन मण्डलाधिकारी मनीष कश्यप एवं आर.सी. मेश्राम, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, बीएमओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे।