कांकेर/बस्तर मित्र।
कांकेर जिला थाना चारामा अन्तर्गत ग्राम चिनौरी का यह मामला है। मिली जानकारी के अनुसार सरस्वाती सिन्हा पति रवि कुमार सिन्हा जिन्होने पांच वर्ष पूर्व अन्तरजातिय विवाह कर शादी के बंधन में बन्धे थे। किन्तु शादी के कुछ साल बाद पति रवि कुमार सिन्ही अपनी पत्नी सरस्वती सिन्ही के साथ मारपीट करता था। 25 दिसंबर 2021 को भी दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ और रात लगभग 8 बजे जहां पीड़िता सरस्वती सिन्हा को मिट्टी तेल डालने के बाद जला कर जान से मरने की कोशिश की गई । महिला के मायके पक्ष ने महिला के पति और उनकी ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगते हुआ कहा की इसे पहले भी इस तरह के प्रताड़ित किया जाता था पर अंतराजाति विवाह के चलते महिला ने कभी किसी को शिकायत नहीं की । इसका फायदा महिला के पति और ससुराल वाले उठाते रहे ।
पीड़िता के मायके वालों ने कहा की जब पीड़िता सरस्वती आग से जल रही थी तब महिला को बचने के बजाए उसके परिवार वाले तमासा देखते रहे वही जब पिड़िता सरस्वती जल गई तब एंबुलेंस को बुलाने के बजाए पुलिस को बुलाने पर तुले रहे बताया जा रहा है की महिला के देवर चारामा थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत है। पीड़िता के मायके वालों ने पुलिस के कार्यवाही पर भी सवाल उठे हुए कहा कि जब महिला आग से जली उसके के बाद बेहूसी के हालत में उससे बयान लिया गया और अगूठा की दस्ताखत लगा दिया गया ।