बस्तर संभाग

टेस्टिंग बढ़ाने व होम आइसोलेशन के मरीजों का वाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज जिले के सभी एसडीएम, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं तहसीलदारों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर कोविड-19 के नियंत्रण की समीक्षा करते हुए आरटीपीसीआर, ट्रूनॉट, एंटीजन इत्यादि टेस्टिंग बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी कोविड मरीजों का वाट्सएप ग्रुप बनाने  तथा इस ग्रुप में डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी विश्वास कुमार को भी जुड़ने के निर्देश दिये। जिले के सभी विकासखण्डों में कोविड केयर सेंटर को सक्रिय करने, ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर की व्यवस्था रखने तथा वहां पर्याप्त मात्रा में दवाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध रखने और कोविड मरीजों के लिए एक एम्बुलेंस सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिये गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके भी मौजूद थे।

कलेक्टर चन्दन कुमार ने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि कालाबाजारी की शिकायत प्राप्त हो रही है, जिसे नियंत्रित किया जाये। एसडीएम को स्थानीय व्यापारियों की बैठक लेकर निर्धारित दर पर ही सामग्री का विक्रय करने के लिए समझाईश देने के निर्देश भी दिये गये।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top