बस्तर मित्र न्यूज।
देश भर में धूमधाम से मकर संक्रांति और पोंगल का त्योहार मनाया जा रहा है। आम जनता के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी इस दिन को मनाते हुए अपने फैंस को अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाए दे रहे हैं। संक्रांति के मौके पर तिल गुड़ से बने व्यंजन खाया जाता है और पंतग उड़ाया जाता है। मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। आज के दिन देश भर की पवित्र नदियों पर लोग स्नान ध्यान करते हुए दान-पुण्य भी करते हैं। मकर संक्रांति के पावन मौके पर अक्षय कुमार, कंगना रनौत, हेमा मालिनी और मनोज बाजपेयी समेत कई सेलेब्स ने बधाई दी है।
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने पारंपरिक रुप से तैयार होकर किचन में पोंगल मनाती नजर आई। दक्षिण भारत में आज के पवित्र दिन को पोंगल के रुप में मनाते हैं. हेमा ने अपनी तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया ‘परिवार के साथ आज पोंगल मनाते हुए यहां मैं घर पर पोंगल बना रही हूं’।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। कैप्शन में लिखा ‘मीठे गुड़ में मिल जाए तिल..उड़ी पतंग खिल गए दिल’। इसके अलावा भी टीवी और बॉलीवुड के कलाकार अपने फैंस को बधाई दी है