बस्तर संभाग

शासकीय स्कूल में अध्ययनरत एक छात्र पर उसके सहपाठी ने चाकू से किया हमला...

कांकेर/बस्तर मित्र

शहर के शासकीय स्कूल में अध्ययनरत एक छात्र पर उसके सहपाठी ने चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी की घटना स्कूल से छुट्टी के बाद स्कूल के पास स्थित पुराने गार्डन में हुई। घायल छात्र को दूसरे छात्र जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है। शहर के एक शासकीय स्कूल के कक्षा दसवीं का पंद्रह वर्षीय छात्र शुक्रवार शाम स्कूल की छुट्टी के बाद उसके कक्षा में पढ़ने वाले चार दोस्तों के साथ घड़ी चौक के पास स्थित नगर पालिका के गार्डन में बैठा हुआ था। इसी दौरान उसकी कक्षा में पढ़ने वाला दूसरा छात्र अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और उस पर चाकू से हमला कर दिया।

जिससे पंद्रह वर्षीय छात्र घायल हो गया। जिसके बाद घटना के बाद चाकू से हमला करने वाला छात्र व उसका साथी वहां से भाग निकले। घायल छात्र को उसके साथ गार्डन में मौजूद अन्य छात्र उसे लेकर शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां घायल छात्र का उपचार किया गया। घायल छात्र ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद वह अपने दोस्तों के साथ गार्डन में बैठकर मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था। इसी दौरान उसका सहपाठी वहां अपने एक साथ के साथ पहुंचा और पहले थप्पड़ मारकर जा रहा था, फिर वह लौटकर आया और उसने चाकू से हमला कर दिया।

मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद:-

मामूली विवाद के चलते चाकूबाजी की घटना होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि घायल छात्र व चाकू से हमला करने वाले छात्र के बीच सप्ताह भर पहले क्लास में पेंसिल न देने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें चाकूबाजी करने वाले छात्र ने घायल छात्र से पेंसल मांगी थी, लेकिन छात्र ने पेंसिल देने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद छिना झपटी में पेंसिल टूट गई थी।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top