रायपुर/बस्तर मित्र
राज्य शासन ने एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 16 आईएएस अफसरों का तबादला कर नए पद स्थापना की इस पदस्थापना में छह जिलों महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, नारायणपुर के कलेक्टर बदले गए वहीं दुर्ग रायपुर और बस्तर में नए आयुक्त की पदस्थापना की गई। इस फेरबदल में 3 जिला पंचायत के सीईओ भी बदले गए हैं। इसके अलावा आईपीएस दीपांशु काबरा को आयुक्त परिवहन विभाग की नई जिम्मेदारी सौंपी गई। वही आईएएस डॉ. कमलप्रीत सिंह को आयुक्त लोक शिक्षण से हटा दिया गया इसके अलावा आईएएस अनिल साहू की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई इस आशय का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुआ।
राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अफसरों संदीप कुमार अग्रवाल को सीईओ जिला पंचायत कबीरधाम में पदस्थ किया इसी तरह प्रभाकर पांडे को आयुक्त नगर पालिका निगम कोरबा और दशरथ सिंह राजपूत को सीईओ जिला पंचायत मुंगेली पदस्थ किया है अभिनव अग्रवाल को जिम्मेदारी बड़ी राज्य शासन ने भारतीय राजस्व सेवा के अवसर अभिनव अग्रवाल को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है श्री अग्रवाल के कार्यभार ग्रहण करने के बाद आईएएस किरण काउंसिल संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण प्रभार से मुक्त होंगे उनका शेष प्रभार यथावत रहेगा।