
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने 23 जनवरी को होने वाली महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने के साथ ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पूर्व अपने परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा ताकि उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके परीक्षा केंद्र के संबंध में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है ।
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा महिला पर्यवेक्षक के 100 पदों पर सीधी भर्ती एवं 100 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को पाली में किया जा रहा है पहली पाली में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक खुली सीधी भर्ती परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक सीधी भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा होगी।
परीक्षार्थियों को अपना फोटो युक्त मूल आईडी प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र अथवा ड्राइविंग लाइसेंस अथवा पेन कार्ड या आधार कार्ड अथवा पासपोर्ट अथवा विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र अथवा फोटोयुक्त सूची मूल रूप में पहचान के लिए लाना अनिवार्य है मूल आईडी प्रूफ के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
व्यापम में परीक्षा केंद्र को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के संबंध में परेशानी हो तो हेल्पलाइन नंबर 0771 297 2780 पर संपर्क कर सकते हैं। व्यापम के सलाहकार डॉ प्रदीप चौबे का कहना है कि अच्छा होगा कि अभ्यर्थी परीक्षा के 1 दिन पूर्व अपने परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जाने परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात किसी भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।