छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार का कोल माफ़ियाओं पर ऐक्शन, चार विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मारे राज्य भर में छापे . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

आईटी की रेड के बाद छत्तीसगढ़ सरकार भी एक्शन में आ गई है। प्रदेश सरकार ने कोल माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 4 विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने राज्यभर में छापेमारी की है। कोल वाशरी और कोल डिपो पर अचानक टीम ने दबिश देकर हड़कंप मचा दिया। लगातार मिल रही शिकायतों पर यह राज्य शासन ने एक्शन लिया गया है। ज्वाइंट टीम की रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा और जांजगीर-चांपा में छापेमारी की जमकर चर्चा भी हो रही है। कितनी गड़बड़ी मिली है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मीडिया को जानकारी देने पर ही इसका खुलासा हो पाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक पहली बार खनिज, राजस्व, पर्यावरण और जीएसटी विभाग की ज्वाइंट टीम बनाई गई है। टीम ने एक साथ प्रदेश के कई जिलों में कोल वाशरी और को डिपो में दबिश दी है। कोल माफियाओं द्वारा लगातार गड़बड़ी किए जाने की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर बुधवार को राज्य शासन की विशेष टीमों ने एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है। खनिज विभाग ने कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ जिलों के कोल वाशरी एवं कोल डिपो की जांच करने 10 टीमें गठित की है। इन टीमों में 50 से ज्यादा अधिकारियों को शामिल किया गया है। खनिज विभाग के अफसरों ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इसके बाद पत्थर खदानों की भी जांच की जाएगी।

कोल व्यापार से जुड़े लोगों में मचा हड़कंप :-

कोल वाशरियों व कोल डिपो की जांच के लिए खनिज विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय टीम व पर्यावरण विभाग, जीएसटी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को गतौरा और हिंडाडीह स्थित हिन्द एनर्जी, हिंद मल्टी एवं क्लीन कोल वाशरियों एवं गतौरी स्थित सत्या पावर कोल वाशरी, फील वाशरी में कोल स्टॉक, कोल आवक-जावक एवं पर्यावरण नियमों का पालन आदि की जांच कर रही है। राज्य स्तरीय टीम द्वारा सभी कोल वाशरी और डिपो की जांच की जाएगी। इधर छापे की कार्रवाई के बाद कोल व्यापार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top