कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में खाद-बीज की उपलब्धता की समीक्षा की तथा निजी दुकानदारों द्वारा ज्यादा कीमत पर रासायनिक खाद बेचते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए सभी राजस्व अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला विपणन अधिकारी द्वारा जिले में खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी दी गई।
सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों की जानकारी उपलब्ध करायें :-
इस वित्तीय वर्ष में सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों की जानकारी दी जाये तथा यह भी उल्लेख किया जाये कि सेवा निवृत्त लोगों में कितने लोगों का पेंशन प्रकरण अब तक नहीं बना है।
दुर्घटना के प्रकरणों में अविलंब आर्थिक सहायता :-
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने दुर्घटना के प्रकरणों में अविलंब आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। देवगुड़ी, घोटुल तथा देव स्थल का राजस्व अभिलेख में दर्ज करने के निर्देश भी दिये गये। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजनांतर्गत शत-प्रतिशत किसानों का केवायसी करने कहा गया तथा धान के बदले अन्य लाभकारी फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु ग्रामीण कृषि अधिकारी को लक्ष्य देने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिये गये।
ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान्न भंडारण का भौतिक सत्यापन करने तथा इन गांवों में स्थित शासकीय संस्थाओं जैसे-स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र इत्यादि का निरीक्षण करने के लिए सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि डायरिया नियंत्रण के लिए मितानिनों की बैठक ली जाये तथा प्रकरण पाये जाने पर उसकी सूचना तत्काल दिया जावे। गौठानों में स्थित तालाबों में मछली पालन करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा एवं एस.पी. वैद्य, वन मण्डलाधिकारी कांकेर आलोक बाजपेयी, पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमण्डल जाधव श्रीकृष्ण, जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल, सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।