कांकेर/बस्तर मित्र।
शासकीय भवनों में भी लाल ईंटों के प्रयोग पर शासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से ठेकेदारों ने भी नए पुनः लाल ईंट का निर्माण करना शुरू कर दिया है। शासन की ओर से किसी भी तरह के निर्माण कार्यों में लाल ईंट के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद प्रशासन लाल ईंट की जगह फ्लाईऐश ईटों के प्रयोग का निर्देश जारी किया गया है। लेकिन जिले में कहीं भी इसका पालन होते नहीं दिख रहा है। पूर्व में हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद निजी भवनों के अलावा शासकीय भवनों में भी लाल ईंट का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है।
निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियर एवं संबंधित अधिकारी भी प्रशासन को इस मामले में ठेंगा दिखा रहे हैं। जबकि विभाग के अधिकारी मूल्यांकन के समय कार्रवाई कर सकते हैं। लेकिन इंजीनियर एवं एसडीओ भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम पंचायत हटकाचारामा-पीडीएस गोदाम का निर्माण, झलियामारी, बागोड़, कनहनपुरी मे आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य जैसे कई शासकीय भवनों मे लाल ईंट का उपयोग हो रहा है। ठेकेदार एवं सरपंचों ने लाल ईंट के अवैध निर्माण को प्रश्रय दिया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरहरपुर, पी.के. गुप्ता, का कहना है कि मीडिया वालों से यह जानकारी मिल रही है तो सम्बंधितो के ऊपर कार्यवाही कर नोटिस जारी किया जाएगा ।