
पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में कल 53 ब्लॉक के लिए मतदान हो रहा था। पहले चरण में वार्ड पंच के लिए 60,203, सरपंच के लिए 14,646, जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 4,587 और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 702 उम्मीदवार मैदान में थे। 20 फरवरी को दूसरे चरण में 43 और 23 फरवरी को तीसरे चरण में 50 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होगा. जिसमें सरपंच के लिए नीला, पंच के लिए सफेद, जनपद सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र होंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले के 3 विकासखंड कांकेर, चारामा और नरहरपुर में मतदान हुआ, कांकेर विकासखंड के नक्सल प्रभावित इरदाह मतदान केंद्र में काफी संख्या में जवान तैनात है. यहां का जीवलामरी गांव नक्सल प्रभावित गांव है और पहाड़ी पर बसा है. यहां से मतदान केंद्र की दूरी 5 किलोमीटर है. यहां के ग्रामीण पहाड़ और जंगल पार कर मतदान केंद्र पहुंचे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुआ मतदान 3 विकासखंड कांकेर, चारामा और नरहरपुर में पहले चरण में हो रहा मतदान तीनों विकासखंड के 433 मतदान केंद्रों में हो रहा मतदान ग्रामीण सरकार चुनने लोगो में उत्साह देखने को मिला।
निर्धारित समय सुबह 6:45 बजे के बजाय मतदान 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ, जिससे प्रत्याशियों में नाराजगी देखी गई। उनका कहना था कि पहले ही मतदान का समय दोपहर 2 बजे तक सीमित है, ऐसे में देरी से शुरुआत होने से मतदाताओं के वोट से वंचित रहने की आशंका है।
सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान पर्ची के साथ आधार कार्ड की अनिवार्यता के नियम से मतदाताओं में भी नाराजगी देखी गई। सुबह से ही प्रत्याशी अपने समर्थकों से वोट की अपील करने में जुटे हुए थे।